लक्ष्मी सिंह

    You Here!-
  • Home
  • -लक्ष्मी सिंह

लक्ष्मी सिंह

विभागाध्यक्षा(हिन्दी)

हिंदी विभाग का मिशन समग्र शिक्षा के दृष्टिकोण को अपनाते हुए विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास को बढ़ावा देना है। विभाग का लक्ष्य विद्यार्थियों को भाषा की गहराई, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और साहित्यिक संवेदनशीलता से सशक्त बनाना है। छात्र-केंद्रित शिक्षण पद्धति के माध्यम से उनकी रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच और संवाद कौशल को विकसित किया जाता है, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें। विभाग नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप नवाचार, तकनीकी समावेशन और जीवन कौशल पर विशेष ध्यान देता है।

हिंदी विषय का पाठ्यक्रम भाषा कौशल, साहित्यिक संवेदनशीलता और व्यावहारिक उपयोगिता पर केंद्रित है। इसमें गद्य, पद्य, निबंध, पत्र लेखन, संवाद, अपठित बोध, व्याकरण और रचनात्मक लेखन जैसे विविध आयाम शामिल हैं, जो विद्यार्थियों के भाषा ज्ञान, अभिव्यक्ति क्षमता और आलोचनात्मक सोच को विकसित करते हैं। पाठ्यक्रम में भारतीय संस्कृति, मूल्य शिक्षा और समसामयिक विषयों का समावेश भी किया गया है, जिससे विद्यार्थी जीवनोपयोगी एवं भावनात्मक रूप से समृद्ध बन सकें।

विभाग में नवाचारात्मक शिक्षण पद्धतियों को अपनाया गया है, जिनमें प्रोजेक्ट आधारित अधिगम, स्मार्ट कक्षा का उपयोग और अंतर्विषयक दृष्टिकोण प्रमुख हैं। प्रोजेक्ट कार्यों के माध्यम से विद्यार्थी व्यवहारिक अनुभव प्राप्त करते हैं, जबकि स्मार्ट कक्षाओं में ऑडियो-विजुअल सामग्री के द्वारा शिक्षण को रोचक और प्रभावशाली बनाया जाता है। अन्य विषयों के साथ समन्वय कर विषयवस्तु को व्यापक दृष्टिकोण से समझने में सहायता मिलती है, जिससे समग्र विकास सुनिश्चित होता है।

हिंदी विभाग की टीम समर्पित, योग्य और सहयोगी शिक्षकों से सुसज्जित है, जो विषय में गहन ज्ञान रखने के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। टीम नवाचारशील शिक्षण विधियों को अपनाते हुए शिक्षण को प्रभावशाली बनाने में निरंतर प्रयासरत रहती है और आपसी सहयोग एवं संवाद के माध्यम से एक प्रेरणादायी शैक्षिक वातावरण का निर्माण करती है।

हिंदी विभाग के शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विभिन्न विशेष प्रशिक्षणों और कार्यशालाओं में सक्रिय भाग लिया है। इन कार्यशालाओं में नवाचारात्मक शिक्षण, मूल्य आधारित शिक्षा, भाषा दक्षता और डिजिटल उपकरणों के प्रभावी उपयोग पर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है, जिससे शिक्षण प्रक्रिया अधिक समृद्ध और प्रभावशाली बनी है।

हिंदी विभाग ने शैक्षणिक परिणामों, प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनों में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं। विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शानदार अंक प्राप्त करते हैं तथा वाद-विवाद, कविता लेखन, निबंध लेखन जैसी भाषिक प्रतियोगिताओं में विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक पुरस्कार अर्जित करते हैं। विभाग द्वारा आयोजित साहित्यिक प्रदर्शनी और भाषा ओलंपियाड में भी विद्यार्थियों की सक्रिय और रचनात्मक भागीदारी देखी जाती है।

हिंदी विभाग सतत सुधार और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। हम शिक्षण पद्धतियों में नवाचार, विद्यार्थियों की रुचियों के अनुरूप गतिविधियों का आयोजन और मूल्य आधारित शिक्षा के माध्यम से एक समृद्ध शैक्षिक वातावरण प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं, जिससे हर विद्यार्थी अपनी पूर्ण क्षमता तक पहुँच सके।

हिंदी विभाग शिक्षा की उत्कृष्टता, सहयोग और आशा की भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। हम मिलकर एक ऐसे शिक्षण वातावरण का निर्माण करना चाहते हैं जहाँ हर विद्यार्थी आत्मविश्वास, रचनात्मकता और मूल्यों से परिपूर्ण होकर उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो।